झारखंड सीएम Hemant Soren ने स्वतः खुद को किया होम क्वारंटाईन, प्रधान सचिव सहित प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने भी खुद को किया होम क्वारंटाईन…सीएम आवास में प्रवेश पर लगी रोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन हुए हैं। उनका जल्द ही कोरोना का टेस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के तमाम अधिकारी-कर्मचारी को होम क्वारंटाइन का आदेश मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप, मिथिलेश ठाकुर के सरकारी आवास के गृहप्रवेश में शामिल हुए थे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, इसके अलावा कोरोना संक्रमित टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी की थी मुलाकात।
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स के काेविड अस्पताल में भर्ती किया गया
मंत्री को रिम्स में और विधायक काे धनबाद के काेविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर कुछ दिनों पहले पलामू प्रमंडल के दौरे पर थे. वहां से लौटने के बाद जमशेदपुर के बागबेड़ा में जलापूर्ति योजना और कोरोना पॉजिटिव मिलने के एक दिन पहले मंत्री ने हटिया डैम के कैचमेंट एरिया का दौरा किया था.
धनबाद जिले के टुंडी से झामुमो के विधायक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद सहित कई पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित पाए जाने से कुछ घंटे पहले विधायक मथुरा महतो ने मंगलवार को तोपचांची ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों को साड़ी और कपड़े बांटे।
साथियों,
कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी एवं हमारे दल के विधायक आदरणीय श्री मथुरा महतो जी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
दोनो साथी अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं। एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनो के लिए मैं भी self- isolation में रहूँगा, पर 1/2
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 8, 2020
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल साइट पर बयान जारी करते हुए कहा
साथियों,
कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी एवं हमारे दल के विधायक आदरणीय श्री मथुरा महतो जी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। दोनो साथी अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं, और जल्द ही स्वस्थ हो आपके बीच आपकी सेवा को लौटेंगे।
एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनो के लिए मैं भी self- isolation में रहूँगा, पर हर ज़रूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूँगा।
आप सबसे पुनः आग्रह है की जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों मे जाने से बचें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अगर मास्क ना हो तो कोई भी कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढँके।
हर बार की तरह आपको याद दिलाना चाहूँगा की आपस में दूरी रखें पर दिलों को ज़रूर जोड़े रखें।