खुशखबरी: झारखंड के 35 लाख किसानों को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद देगी हेमंत सरकार

कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित है. इसके चलते देश में अधिकांश कल-कारखाने बंद हैं, जिससे सरकार को रोज हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है. वहीं, उचित यातायात व्यवस्था न होने के चलते किसान भी अपने फल, सब्जी और अनाज को मंडी तक समय पर नहीं भेज पा रहे हैं. ऐसे में किसानों को भी आर्थिक हानि हो रही है. इसी बीच झारखंड में किसानों को खुश करने वाली एक खबर सामने आई है. झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने फैसला किया है कि वह किसानों का आर्थिक मदद देगी. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के करीब 35 लाख किसानों (Farmers) को झारखंड सरकार 10 हजार रुपए सहायता राशि देगी.
इसके अलावा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में जो किसान लॉकडाउन की वजह से दूध नहीं बेच पा रहे हैं, उनसे सरकार दूध भी खरीदेगी. इन सभी सहयोगों के लिए हेमंत सरकार ने केंद्र से करीब 3900 करोड़ रुपए का विषेष पैकेज मांगा है. ताकि किसानों और दूध उत्पादकों की आर्थिक मदद की जा सके.
13.50 करोड़ रुपए की सब्जी की खप्त आएगी
इसके अलावा हेमंत सरकार ने निर्णय लिया है कि किसान की खेतों में उगने वाली सब्जियों को अगले छह माह तक दीदी किचन में भेजा जाएगा. राज्य में 4500 दीदी किचन के लिए करीब 13.50 करोड़ रुपए की सब्जी की खप्त आएगी. मंत्री बादल ने बताया कि राज्य सरकार ने इन योजनाओं के बारे में केंद्र को अवगत करा दिया है.
दरअसल, अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. ऐसे में जारी लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
By God