झारखंड में चार कोरोना संक्रमित हुए ठीक,मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टरों नर्सों सभी सफाईकर्मी पुलिसकर्मी सभी कोरोना वारियर्स को दी बधाई

रांची। यदि आप झारखण्ड राज्य से है तो कोरोना संक्रमण में बीच यह खबर आपको बड़ी राहत दे सकता है। ज्ञात हो कि देश के साथ-साथ राज्य में एक ओर जहां लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रहा है। आपको बताते चले कि झारखण्ड में सोमवार को बोकारो से एक ओर कोरोना मरीज मिलने के साथ ही पूरे राज्य में संख्या बढ़कर 42 हो गई। इन सब के अलावे राज्य में एक सु:खद खबर यह भी है कि राज्य में 4 कोरोना के मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। तमाम नकारात्मक खबरों के बीच ये एक लाइन की सूचना बहुत राहत देनी वाली है। इसके अलावे अबतक राज्य में 2 की इस संक्रमण में मौत हो चुकी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि झारखंड में इलाजरत 4 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं। उन्होंने इस खबर को झारखंड के लिए राहत भरी खबर बताते हुए, राज्य के चिकित्सकों को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सकों के मेहनत का परिणाम है पूरी झारखंड की टीम को बधाई एवं आशा है कि इसी तरह और भी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जल्द लौटेंगे। कोरोना के साथ हमारी जंग में जीत होगी।
You got a very excellent website, Gladiolus I detected it through google. https://glaucomamedi.com medication for glaucoma
great post, very informative. I wonder why the other experts of this sector do not realize this. You should continue your writing. I am sure, you have a huge readers’ base already! https://rheumatoidarthritismed.com rheumatoid arthritis treatment