शिक्षा मंत्री ने किया केबल टीवी क्लासेस का उद्घाटन, झारखंड में पहली बार शुरू हुआ केबल टीवी के माध्यम से पठन-पाठन।

रिपोर्ट अभिषेक सहाय गिरिडीह
झारखंड सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की परिकल्पना और विधायक सुदिब्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह राज्य का पहला जिला बन गया है जहां केबल टीवी के माध्यम से क्लास नाइंथ से लेकर टुवेल्भ तक की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो,सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा,सीसीएल जीएम प्रशांत बाजपेयी,सीसीएल पीओ बिनोद कुमार आदि नें सोमवार को सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में फाइबर ऑप्टिकल क्लासेस का उद्घाटन विधिवत रूप से किया।बताया गया कि यह झारखंड सरकार,सीसीएल डीएवी, सिटी और डीडीसी केबल नेटवर्क के ज्वाइंट वेंचर में संचालित होगा। जिसमें जिला प्रशासन अपना पूरा सहयोग करेगा। उद्घाटन के बाद अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। मौके पर, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर,जिला शिक्षा अधिक्षक विद्यालय के प्रिंसिपल बीपी रॉय समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा। इस दौरान रिमोट का बटन दबाकर इस योजना के प्रोमो की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान तमाम वक्ताओं ने विधायक के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं सीसीएल डीएवी, शिक्षा विभाग और केबल नेटवर्क के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि सीसीएल डीएवी में ही इस योजना को संचालित करने के लिए वेन्यू बनाया गया है। जहां पर हर दिन अलग-अलग क्लासेस की रिकॉर्डिंग होगी। जिसे केबल नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इस योजना में विभिन्न प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बेस्ट फैकेल्टीज को शामिल कराया गया है।